iphone 12 पर मिल रही है 16,000 रुपये की छूट, 26 जनवरी तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ

iphone 12 पर मिल रही है 16,000 रुपये की छूट, 26 जनवरी तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ

newimg/23012021/23_01_2021-apple_iphone_12_main__21300465.jpg
यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

iphone 12 खरीदने के लिए यह बेस्ट मौका हो सकता है क्योेंकि यूजर्स इस डिवाइस को 16000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। जिसके बाद इसकी कीमत घटकर बेहद ही कम हो जाएगी। यह ऑफर केवल 26 जनवरी तक ही उपलब्ध होगा।


नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप iphone 12 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। क्योंकि यह डिवाइस अभी 16,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह डिस्काउंट और ऑफर भारत में मैप्पल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध है। जहां यूजर्स केवल iphone 12 ही नहीं बल्कि iphone 11 सीरीज समेत कई अन्य माॅडल्स को भी बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं iphone पर मिलने वाली छूट और डिस्काउंट के बारे में सबकुछ। 

भारत के Maple स्टोर की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर पर iphone माॅडल्स पर 16,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आप Maple स्टोर पर जाकर नया iphone खरीदते हैं तो आपको 8,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड पर 9,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं Maple के ऑनलाइन स्टोर पर यूजर्स नया आईफोन खरीदने के लिए एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि Maple वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण वेबसाइट बार-बार ठप हो रही है या स्लो हो रही है। 


Maple स्टोर पर Apple iphone 12 Pro Max के 128 GB माॅडल को 8,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,21,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 1,27,900 रुपये है। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड का उपयोग करके 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। वहीं अगर आप iphone 12 Pro खरीदना चाहते हैं तो इस पर 8,500 रुपये की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट और HDFC बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है। वहीं iphone 12 Mini को 12,000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठाकर कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

क्या आप अपने Smart TV को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं? यहां जानें पूरा तरीका

2021 Jeep Compass facelift review, test drive

Redmi K40, K40 Pro and K40 Pro+ launched: Price, specifications and more