LG बंद करेगी स्मार्टफोन का कारोबार, 60 फीसदी कर्मचारियों ने छोड़ी कंपनी, जानिए क्या रही वजह
LG बंद करेगी स्मार्टफोन का कारोबार, 60 फीसदी कर्मचारियों ने छोड़ी कंपनी, जानिए क्या रही वजह
कंपनी को पिछले 5 साल में करीब 4.5 बिलियन डॉलर (करीब 32856 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। ऐसे में कंपनी स्मार्टफोन कारोबार से बाहर निकलने की सोच रही है। LG कंपनी की टक्कर साउथ कोरियाई की घरेलू कंपनी Samsung से मानी जा रही है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी LG स्मार्टफोन कारोबार से बाहर निकलने की कोशिश में है। कंपनी स्मार्टफोन के कारोबार को बंद करने के सभी तरह के संभावित विकल्प की तलाश कर रही है। इसमें सेल्स समेत तमाम तरह के कारोबार शामिल हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक LG अपने मौजूदा कर्मचारियों का 60 प्रतिशत हिस्सा कंपनी की अन्य व्यावसायिक इकाइयों या अन्य LG सहयोगी कंपनियों में शिफ्ट कर रही है। हालांकि बाकी 40 फीसदी कर्मचारियों का भविष्य अभी अधर में है। साथ ही अंदेशा है कि शायद कंपनी 40 फीसदी कर्मचारियों के सहारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन का निर्माण जारी रख सकती है। मतलब स्मार्टफोन का कारोबार पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
Friends you are welcome to my blog , read the blog and stay updated