Nokia लेकर आ रही है 5G स्मार्टफोन क्विकसिल्वर, मिलेगी 6 GB रैम और क्वाड रियर कैमरा
Nokia लेकर आ रही है 5G स्मार्टफोन क्विकसिल्वर, मिलेगी 6 GB रैम और क्वाड रियर कैमरा
Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन को Quicksilver कोडनेम दिया गया है और सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही इसे बाजार में उतारने वाली है। नए स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6 GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में खबर आई थी कि Nokia एक सस्ते 4G स्मार्टफोन Nokia 1.4 पर काम कर रही है और इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया जा चुका है। वहीं अब सामने आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही 5G स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है। अपकमिंग स्मार्टफोन Quicksilver कोडनेम के साथ बैंचमार्किंग साइट गीकबैंच पर स्पाॅट किया गया है। जहां इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी मौजूद है।
Nokia का अपकमिंग स्मार्टफोन Quicksilver कोडनेम के साथ गीकबैंच पर स्पाॅट किया गया है। जहां दी गई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी जाएगी और यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा। गीकबैंच पर इस स्मार्टफोन को 471 सिंगल कोर और 1,500 मल्टी कोर स्कोर प्राप्त हुआ है। इसे Qualcomm Snapdragon 690G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है और इसमें 5G सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।
हालांकि, अभी तक Nokia की ओर से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सामने आई कुछ लीक्स के अनुसार Quicksilver कोडनेम Nokia 6.3 या Nokia 6.4 का हो सकता है। इसका मतलब है कि Quicksilver कोडनेम नाम से Nokia 6.3 या Nokia 6.4 को बाजार में उतार सकती है। पिछले दिनों सामने आए रेंडर्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन में वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाइल और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6.45 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन की सुविधा मिलेगी।
अन्य लीक्स के अनुसार Nokia 6.3 या Nokia 6.4 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 24MP का होगा, जबकि इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध होगा। लेकिन अभी तक फोन के फ्रंट कैमरे को लेेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
Friends you are welcome to my blog , read the blog and stay updated