OnePlus 9 और 9 Pro के सभी फीचर्स आए सामने, मार्च में हो सकता है लॉन्च
OnePlus 9 और 9 Pro के सभी फीचर्स आए सामने, मार्च में हो सकता है लॉन्च
OnePlus 9 और 9 Pro के लॉन्च होने के कयास पिछले साल अक्टूबर से लगाये जा रहे हैं। अब चीन के एक टिपस्टर ने वनप्लस 9 और 9 प्रो स्मार्टफ़ोन के फीचर्स को लेकर डिटेल्स शेयर की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 9 सीरीज तीन मॉडल्स में आएगी। इसमें OnePlus 9 Lite, OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro शामिल हैं। OnePlus 9 के यें दो स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जल्द दस्तक दे सकते है। रिपोर्टस की मानें, तो कंपनी OnePlus 9 and 9 Pro को इस साल मार्च में लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 9 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
लीक के अनुसार वनप्लस 9 और 9 प्रो स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले होगा। वनप्लस 9 मॉडल में 6।55 इंच का फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। दूसरी तरफ OnePlus 9 Pro मॉडल 6।78 इंच के curved edge डिस्प्ले और क्वाड एचडी+ रिज़ॉल्यूशन से लैस हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- BSNL का Republic Day ऑफर, इस प्लान के साथ 30 दिन तक जितना मर्जी चलाएं इंटरनेट और करें कॉल
वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो दोनों ही स्मार्टफ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा. हालांकि वनप्लस 9 के कैमरा स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। चीनी टिपस्टर के मुताबिक वनप्लस 9 और 9 प्रो में स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मौजूद हो सकता है। दोनों मॉडलों की बैटरी क्षमताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। टिपस्टर कि माने तो इन फोन में 4,500mAh तक की बैटरी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक वनप्लस 9 और 9 प्रो का वजन 200 ग्राम से ज्यादा नहीं होगा। वनप्लस 9 में 8 mm और प्रो 8.5 mm तक पतला हो सकता है।
Comments
Post a Comment
Friends you are welcome to my blog , read the blog and stay updated